छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: ट्राली के नीचे दबने से युवक की मौत - सड़क हादसे में युवक की मौत

पेंड्रा थाना क्षेत्र में हुए हादसे में ट्रैक्टर की ट्राली के नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई है.

death of youth in road accident
ट्राली के नीचे दबने से युवक की मौत

By

Published : Dec 30, 2020, 10:03 PM IST

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा थाना क्षेत्र के बस्तीबगरा इलाके में बुधवार को एक युवक हादसे का शिकार हो गया. हादसे में ट्रैक्टर की ट्राली के नीचे दबने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रैक्टर में सवार 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के बस्तीबगरा इलाके के रामगढ़ गांव का है. जहां पर ट्रैक्टर चालक लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चला रहा था. नियंत्रण खो देने से तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर में सवार सभी लोग केशला गांव से दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर बोकरामुड़ा जा रहे थे.

पढ़ें-सूरजपुर: डीजल से भरा टैंकर पलटा

4 घायलों की हालत गंभीर

ट्राली के नीचे दबने में युवक कैलाश खुसरो की मौके पर ही मौत हो गई और 15 अन्य लोग घायल हो गए. जिनमें से चार की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी को गौरेला के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने युवक के शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details