गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: पेंड्रा थाना क्षेत्र के बस्तीबगरा इलाके में बुधवार को एक युवक हादसे का शिकार हो गया. हादसे में ट्रैक्टर की ट्राली के नीचे दबने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रैक्टर में सवार 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दरअसल, पूरा मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र के बस्तीबगरा इलाके के रामगढ़ गांव का है. जहां पर ट्रैक्टर चालक लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चला रहा था. नियंत्रण खो देने से तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. ट्रैक्टर में सवार सभी लोग केशला गांव से दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने घर बोकरामुड़ा जा रहे थे.