छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Death by lightning : मरवाही में जन्मदिन की खुशियां मातम में बदली - आकाशीय बिजली

गौरेला पेंड्रा मरवाही में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक नाबालिग की मौत हो गई है. इस हादसे के वक्त पूरा परिवार घर में जन्मदिन की खुशियां मना रहा था.लेकिन ये खुशियां अब मातम में बदल चुकी हैं.

Death of minor due to lightning in Marwahi
गौरेला पेंड्रा मरवाही

By

Published : Mar 18, 2023, 7:34 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : मरवाही में एक दुखद हादसा हुआ है. जिसमें आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 15 साल के नाबालिग बच्चे की मौके पर मौत हो गई है. नाबालिग के छोटे भाई का जन्मदिन था. मौसम खराब होने के कारण बार बार बिजली गुल हो रही थी. जिसके बाद नाबालिग मोमबत्ती लेने जाने के लिए घर से बाहर निकला .तभी हादसा हो गया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.



जन्मदिन की खुशियां मातम में बदली :पूरा मामला मरवाही थाना क्षेत्र के भर्रीडांड़ गांव के केवट मोहल्ले का है. जहां पर रहने वाले शुभम केवट कक्षा नवमी में पढ़ने वाला छात्र था. कल उसके छोटे भाई साहिल केवट का जन्मदिन था. सभी घर में जन्मदिन मनाने के लिए कमरे को सजा रहे थे. गुब्बारे लगा रहे थे. लेकिन मौसम खराब होने की वजह से बारिश के साथ साथ बिजली चमक रही थी. इस दौरान काफी देर तक बिजली बंद हो गई. जिसकी वजह से शुभम केवट मोमबत्ती खरीदने जाने के लिए मोहल्ले की दुकान की ओर गया.

घर से निकलते ही हादसा :घर से निकलते ही वो आकाशीय बिजली की चपेट में आ गया. अंधेरा होने की वजह से लोगों की नजर शुभम पर नहीं पड़ी. लेकिन कुछ देर बाद बारिश रुकने पर लोगों को ध्यान उस पर गया. शुभम को आनन फानन में 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही लाया गया. जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने शुभम को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- गौरेला पेंड्रा मरवाही में बेमौसम बारिश से फसल तबाह

गांव में पसरा मातम :वहीं शुभम की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया है. शुभम अपने बुजुर्ग दादा और मां के साथ रहता था. उसके पिता की पिछले दिनों बीमारी के कारण मौत हो चुकी थी. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मरवाही विधायक डॉक्टर के के ध्रुव भी गांव पहुंचे. और मृतक बच्चे के परिजनों से मिलकर शोक प्रकट किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details