गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:कोविड-19 केयर सेंटर में एक मरीज की मौत हो गई है. जिसके बाद मृतक के परिजनों ने व्यवस्थाओं को लेकर केयर सेंटर प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाये हैं. परिजनों का कहना है कि मरीज को कोविड-19 केयर सेंटर में देखरेख करने वाला कोई नहीं था. मृतक को शुगर और ब्लड प्रेशर की शिकायत थी. कोविड-19 केयर सेंटर में फैली अव्यवस्था का मरीज शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई. फिलहाल स्थानीय प्रशासन कोविड-19 केयर सेंटर में हुई मौत के मामले में चुप्पी साधे हुए है.
जिले के टीकर इलाके में रहने वाले एक व्यक्ति मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जसे टीकरकला के कोविड-19 हॉस्पिटल में लाया गया था. जहां पर एक रात रहने के बाद दूसरे दिन मरीज ने अस्पताल में फैली अव्यवस्था की जानकारी फोन पर परिजनों को दी. मरीज ने कहा कि कोविड-19 केयर सेंटर में डॉक्टर और स्टाफ मरीजों की जांच के लिए नहीं आते. अस्पताल में भी काफी अव्यवस्था फैली हुई है.