बिलासपुर:रतनपुर थाना अंतर्गत जाली के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है. बाइक सवार युवक रामप्रसाद भारद्वाज अपने घर जा रहा था. रामप्रसाद रास्ते में जाली मेन रोड विद्युत सब स्टेशन के सामने एक ट्रैक्टर चालक ने उसे टक्कर मार दी. जिससे बाइक पर सवार रामप्रसाद भारद्वाज की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद रतनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची और शव को अस्पताल के लिए भेजवाया.
बिलासपुर: ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत - रतनपुर थाना के जाली के पास
रतनपुर थाना अंतर्गत जाली के पास ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई है.
ट्रैक्टर की बाइक से ठोकर
कोरिया : कोयले से भरी पिकअप दीवार से जा टकराई
पुलिस ने बताया कि टक्कर के बाद ट्रैक्टर ड्राइवर अपने वाहन को छोड़कर घटनास्थल से फरार हो गया है. सूचना पर रतनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंची और तत्काल युवक को रतनपुर हॉस्पिटल भेजा गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया रतनपुर पुलिस मर्ग कायम कर फरार ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है.
Last Updated : Feb 11, 2021, 3:49 PM IST