छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Anupam Bhargava Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए छॉलीवुड अभिनेता अनुपम भार्गव, आंसुओं के साथ लोगों ने दी अंतिम विदाई - फिल्म निर्देशक राहुल पारिख

Anupam Bhargava Funeral: छॉलीवुड अभिनेता अनुपम भार्गव की सड़क हादसे में मौत हो गई. शुक्रवार को बिलसपुर के सरकंडा मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया. अनुपम की पत्नी भी हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गई. पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है. अनुपम भार्गव की मौत से उनके चाहने वाले सदमे में है. Death of actor Anupam Bhargava

Anupam Bhargava Funeral
अनुपम भार्गव का अंतिम संस्कार

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 29, 2023, 7:30 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 8:46 PM IST

नम आंखों से अनुपम भार्गव को दी गई अंतिम विदाई

बिलासपुर: छॉलीवुड और हिंदी फिल्म के अभिनेता अनुपम भार्गव की गुरुवार रात सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. हादसे के वक्त उनकी पत्नी भी साथ में थीं. अनुपम की पत्नी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बिलासपुर के सरकंडा मुक्तिधाम में शुक्रवार को अनुपम का अंतिम संस्कार किया गया. नम आंखों से परिजनों और उनके मित्रों ने अभिनेता अनुपम को अंतिम विदाई दी.

फिल्म जगत के लिए बड़ी क्षति: अनुपम के अंतिम संस्कार के दौरान उनके परिजन सहित पूरे फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार भी सरकंडा मुक्तिधाम पहुंचे. इस दौरान ईटीवी भारत ने अनुपम भार्गव के मित्रों से बातचीत की. चर्चा के दौरान फिल्म अभिनेता मन कुरैशी ने कहा कि "हमारे मित्र और भाई बेहतर एक्टर और डायरेक्टर थे. साथ ही वो एक अच्छे इंसान भी थे. यहां जितने भी लोग हैं, लगभग सभी ने उनके साथ काम किया है. अनुपम बहुत कम समय में अपनी अलग छाप छोड़ गए है. उनका जाना फिल्म जगत के लिए बड़ी क्षति है."

दुख से भरा है यह पल:वहीं, अनुपम के बचपन के दोस्त और फिल्म निर्देशक राहुल पारिख ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि, "अनुपम भार्गव का शुरू से ही अच्छा नेचर रहा है. वे सभी के साथ तालमेल बनाकर चलते थे. क्रिकेट की बात करें, तो वो एक राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी भी रहा है. फिल्मों में आने के बाद उन्होंने, बैक टू बैक कई सुपरहिट फिल्में भी दी. ये पल अनुपम के परिजन ही नहीं बल्कि हम सब के लिए दुखों से भरा पल है."

Chhattisgarhi Actor Anupam Bhargava Died: छत्तीसगढ़ी अभिनेता अनुपम भार्गव की सड़क दुर्घटना में मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा !
Road Accident in Bharatpur : खड़ी बस को ट्रेलर ने मारी टक्कर, 12 की मौत 11 घायल, भावनगर से मथुरा जा रहे थे यात्री
Bhilai Accident News: जामुल में डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, मौके पर मौत, लोगों ने किया जाम

"नए कलाकारों को वह देते थे मौका": अनुपम भार्गव के मित्र और अभिनेता भीखम साव ने कहा कि, "फिल्म जगत के लिए यह बड़ी क्षति है, जो व्यक्ति लोगों की काबिलियत को समझकर मौका देता था, वो आज हमारे बीच नहीं है. अनुपम भाई ने मेरे भीतर के टैलेंट को समझते हुए मेरा मनोबल बढाकर फिल्मों में काम करने का मौका दिया. वो आज हमारे साथ नहीं हैं, इसकी भरपाई कर पाना बेहद मुश्किल है."

बता दें कि छत्तीसगढ़ी और हिंदी फिल्‍म अभिनेता अनुपम भार्गव गुरुवार रात अपनी पत्नी के साथ बिलासपुर से रायपुर लौट रहे थे. अनुपम गाड़ी ड्राइव कर रहे थे. इस दौरान रात 8 बजे के आस पास सरगांव में उनकी कार बेकाबू होकर रोड के डिवाइडर से टकरा गई. हादसे के बाद अस्पताल ले जाते समय अनुपम की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल अनुपम की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है. अभिनेता की मौत से फिल्म जगत में शोक की लहर दौड़ गई है.

Last Updated : Sep 29, 2023, 8:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details