छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Electrocution In Pendra पेंड्रा में करंट की चपेट में आने से इकलौते बेटे की मौत, मां और चाची गंभीर - what to do after electrocution

पेंड्रा कोटमी बाजार इलाके में एक ही परिवार के तीन लोगों को करंट लग गया. इस हादसे में युवक की मौत हो गई है. जबकि दो महिलाओं की हालत गंभीर है. मरने वाला युवक अपने मां बाप का इकलौता बेटा था. electrocuted while drying clothes

Death due to electrocution in Pendra
पेंड्रा में करंट लगने से मौत

By

Published : Jan 31, 2023, 11:58 AM IST

Updated : Jan 31, 2023, 12:58 PM IST

पेंड्रा: जिले के कोटमी बाजार क्षेत्र में घर में कपड़ा सुखाने के दौरान तीन लोग करंट की चपेट में आए गए. इस हादसे में 18 साल के नितिन गुप्ता की मौत हो गई. जबिक उसकी मां ममता गुप्ता और चाची रतना गुप्ता बुरी तरह झुलस गई है. गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कपड़ा सुखाने के दौरान करंट लगा:बताया जा रहा है कि कोटमी बाजार में रहने वाला नितिन गुप्ता मंगलवार सुबह अपने घर के आंगन में कपड़ा सुखा रहा था. कपड़े सुखाने वाले तार से ही बिजली का तार भी लगा हुआ था. जिससे गीले हालत में होने के कारण नितिन बिजली के तार की चपेट में आ गया. करंट लगने से नितिन तड़पने लगा. इसी दौरान मां की नजर उस पर पड़ी. वो नितिन के पास पहुंची और वो भी करंट की चपेट में आ गई. घर के बेटे और जेठानी को तड़पता देख रत्ना गुप्ता भी उनके पास पहुंची और वो भी करंट लगने से झुलस गई. हादसे के बाद घर में मौजूद और आसपास के लोग तीनों को गौरेला स्थित जिला अस्पताल लेकर गए.

Skeleton Found In Kawardha: तालाब किनारे गन्ना खेत में मिला नर कंकाल, इलाके में हड़कंप

पेंड्रा में करंट लगने से मौत: अस्पताल पहुंचने के बाद जांच के दौरान डॉक्टर ने नितिन गुप्ता को मृत घोषित कर दिया. बाकी दोनों महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है. कोटमी चौकी इलाके में हुई इस घटना सन्नाटा पसरा हुआ है. सभी का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

करंट लगने के बाद क्या करें:करंट लगने का खतरा घर और बाहर दोनों ही जगह रहता है. किसी को भी करंट लगने के बाद प्राथमिक तौर पर कुछ ऐसे उपाय है जिन्हें करने से इंसान की जान बच सकती है. सबसे पहले पैनिक होने से बचना है जो आसान नहीं है लेकिन ये करना बहुत जरूरी है. अपने आसपास करंट फैलने को लेकर सावधान हो जाएं. स्विच बोर्ड बंद करने के लिए लकड़ी या कार्ड बोर्ड का इस्तेमाल करें. यदि कोई करंट से चिपक गया है तो उसे सूखी लकड़ी से हटाने की कोशिश करें. करंट से चिपके हुए व्यक्ति को छूने से पहले रबर के ग्लब्स पहन लें.

करंट लगने के बाद स्किन जल गई है तो जलने वाली जगह को साफ कपड़े से बांध लें. यदि ज्यादा बड़ा हादसा हुआ है तो तुरंत एंबुलेंस को कॉल करें या खुद जल्द से जल्द अस्पताल ले जाएं. करंट लगने वाला व्यक्ति यदि प्रतिक्रिया ना दे रहा हो तो उसे कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन (सीपीआर) दें और फिर अस्पताल ले जाएं.

Last Updated : Jan 31, 2023, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details