छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur crime news : ट्रक ड्राइवर और हेल्पर पर जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार - बिलासपुर सीपत थाना क्षेत्र

Bilaspur crime news बिलासपुर सीपत थाना क्षेत्र इलाके के ग्राम कौड़िया में हत्या का प्रयास करने वाले सभी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. साथ ही घटना में उपयोग होने वाले चाकू भी जब्त किया है. आरोपियों ने ट्रक को खड़ा करने को लेकर तोड़फोड़ के साथ हेल्पर पर जानलेवा हमला किया था.

ट्रक ड्राइवर और हेल्पर पर जानलेवा हमला
ट्रक ड्राइवर और हेल्पर पर जानलेवा हमला

By

Published : Oct 25, 2022, 4:54 PM IST

बिलासपुर : सीपत थाना क्षेत्र में रहने वाले अशोक कुमार केवट,ट्रक ड्राइवर परमानंद साहू के साथ हेल्फरी का काम करता है. 23 अक्टूबर को रात्रि 08.30 बजे ड्राइवर परमानंद साहू और अशोक कुमार ट्रक को लेकर दीवाली पर फटाखा छोड़ने अपने गांव कौड़िया आए थे. ट्रक को साई मंदिर ग्राम कौड़िया के पास खड़ा किया था. उसी समय गांव के ललित यादव, नूतन राठौर, ब्यास राठौर एवं अजय यादव आये और ट्रक को यहां क्यों खड़े किये हो कहकर गाली गलौच करते हुए हाथापाई करने लगे.इस दौरान आरोपियों ने ट्रक में तोड़फोड़ भी (Deadly attack on truck driver and helper) की.

आरोपियों ने किया जानलेवा हमला :वहीं ललित यादव ने जान से मारने की नीयत से अशोक कुमार केवट के बाएं तरफ बाजू में चाकू से वार कर दिया. साथ ही ट्रक ड्राइवर परमानंद साहू को लाठी से मारपीट कर चोट पहुंचाया. प्रार्थी रामेश्वर केवट आहत अशोक कुमार केवट का भाई है. जिनकी रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर पुलिस विवेचना में लिया गया.

ये भी पढ़ें- हाईवा ने बाइक सवार को रौंदा

आरोपियों की हुई धरपकड़ :पुलिस टीम तैयार की गई. इसी दौरान प्रकरण के आरोपियों को चंद घंटों के भीतर पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार कर (accused arrested in bilaspur) लिया. साथ ही घटना में इस्तेमाल चाकू को आरोपी ललित यादव के कब्जे से जब्त किया गया है. प्रकरण में सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट और जान से मारने की धारा के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक रिमांड पर न्यायालय में पेश किया. Bilaspur crime news

ABOUT THE AUTHOR

...view details