छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

MP से सटे सीमावर्ती इलाके में मिला युवक का शव, फैली सनसनी - state news

जंगल में एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.

युवक का शव

By

Published : Apr 6, 2019, 4:35 PM IST

बिलासपुर: गौरेला थानाक्षेत्र के आमाडोब गांव में आज उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के कुछ लोगों ने पास के जंगल में एक युवक का शव देखा. लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी गांव के जनप्रतिनिधियों और गोरेला पुलिस को दी.

युवक का शव मिलने से फैली सनसनी

लोगों की सूचना पर गौरेला पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. दरअसल पूरा मामला गोरेला थानाक्षेत्र के आमाडोब गांव का है. जहां पर आज सुबह जंगल गए कुछ लोगों ने मुख्य सड़क से लगभग 500 मीटर दूर जंगल के अंदर एक अज्ञात युवक की लाश देखी.

इसके बाद इन लोगों ने डरे-सहमे वापस गांव आकर जंगल में लाश होने की जानकारी ग्रामीणों और गांव के जनप्रतिनिधियों को दी. इसके बाद वे पूरे घटना की जानकारी गौरेला पुलिस को दी गई जंगल में लाश मिलने की सूचना पाते ही गौरेला पुलिस मौके में पहुंचकर जांच में जुट गई है.

पुलिस की मानें तो युवक आस-पास का नहीं है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. वहीं कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि युवक की हत्या की गई है. फिलहाल पुलिस अभी आस-पास के थानों से गुमशुदगी के मामलों की जानकारी लेकर युवक की शिनाख्त करने की बात कह रही है.

वहीं लोगों की मानें तो जहां पर ये शव मिला है वहां से कुछ दूर पर मध्यप्रदेश की सीमा लगती है. ऐसा भी हो सकता है कि हत्या कहीं और की गई हो और शव को छत्तीसगढ़ की सीमा में लाकर फेका गया हो. फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते मामले की जांच में जुट गई है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details