छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

उसलापुर में युवक की मौत से सनसनी, पेड़ से लटकती मिली लाश - बिलासपुर में मिली युवक की लाश

उसलापुर क्षेत्र के फ्लाईओवर के पास एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ मिला है. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी हुई है.

dead body found in Usalapur
पेड़ से लटकती मिली लाश

By

Published : Oct 9, 2020, 1:03 AM IST

बिलासपुर:उसलापुर क्षेत्र के फ्लाईओवर के पास एक युवक का शव मिला है. पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई हैं. जांच के बाद ही युवकी मौत के कारण का खुलासा हो पाएगा.बिलासपुर के उसलापुर स्टेशन रोड पर तब सनसनी फैल गई जब वहां रहने वालों को जानकारी लगी कि किसी ने पेड़ पर लटकती लाश देखी है. जिसके बाद खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई.

घटना की जानकारी सिविल लाइन पुलिस को दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है. वहीं मृतक का नाम लाला बयाया जा रहा है. जो उसलापुर क्षेत्र का ही रहने वाला है. वहीं उसके परिजनों के अनुसार युवक घर से दिशा मैदान जाने के लिए निकला था. 2 घंटे बीत जाने के बाद भी जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. परिजनों को जानकारी लगी के घर के पास के ही खेत से लगे एक पेड़ पर युवक की लाश लटकती मिली है. खबर सुनते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई.

पढ़ें-राजनांदगांव: मां की हत्या का आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने 48 घंटे के अंदर सुलझाई गुत्थी

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस जांच में जुटी हुई है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि मामला आत्महत्या का है या हत्या का. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details