छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: युवती का फंदे से लटका मिला शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - Girl body hanged

बिलासपुर में एक युवती की लाश संदिग्ध अवस्था में फांसी के फंदे से झूलती मिली. घटना के वक्त उसका पति घर से बाहर था. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

Dead body of woman found in hanging with suspicious Condition
युवती का फंदे से लटका मिला शव

By

Published : Dec 19, 2020, 8:29 PM IST

बिलासपुरःसीपत थाना क्षेत्र में युवती की लाश फंदे से लटकी मिली है. जिस घर में युवती फांसी से लटकी थी. वहां बाहर से ताला लगा था.जानकारी मिलने पर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे.एक माह पहले ही घर से भागकर युवती ने शादी की थी. पूरी घटना सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरा के इटा भठ्ठा के पास की है.

युवती ने घर से भागकर किया था प्रेम विवाह

युवती करीब एक महीने पहले अपने प्रेमी के साथ भाग गई थी. दोनों शादी करके एक साथ रहने लगे थे. चौकाने वाली बात यह कि घटना स्थल से उसका पति गायब मिला. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं तिफरा निवासी युवती का नाम रेशमा बताया जा रहा है.

पढ़ें:सीएम भूपेश बघेल की रमन सिंह को चेतावनी, कहा- अधिकारियों को डराने धमकाने का ना करें काम

मकान में लगा था ताला

जानकारी के मुताबिक मकान रोहित पटेल का बताया जा रहा है. करीब रात एक बजे युवती को तलाशते हुए उसके परिजन वहां पहुंचे. लेकिन मकान में ताला लगा हुआ था. परिजनों ने खिड़की से झांक कर देखा तो अंदर रेशमा का शव फंदे के सहारे लटका हुआ था.परिजनों ने आशंका जताई कि युवती की हत्या करने के बाद उसके शव को फांसी से लटकाया गया था.

पढ़ें:अंधविश्वास में महिला ने खुद को लगाई आग, 4 दिन तक लाश की पूजा करता रहा परिवार

पहले से शादीशुदा था रेशमा का पति

पुलिस जांच के दौरान पता चला कि शुक्रवार देर शाम तक रेशमा का पति रोहित घर में ही था. रोहित पहले से शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं. पत्नी से अक्सर उसका झगड़ा होना बताया जा रहा है. जिसके चलते रोहित की पहली पत्नी उसे छोड़कर अपने बच्चों को मायके लेकर चली गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details