छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur: चकरभाटा में मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी - होटल सेंट्रल प्वाइंट

बिलासपुर के चकरभाठा थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवक की लाश मिली है. पहली नजर में युवक की हत्या की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल चकरभाठा थाना पुलिस युवक का पता लगाने में जुटी हुई है. Dead body of unknown youth found in Bilaspur

Dead body of unknown youth found in Bilaspur
चकरभाटा में मिला अज्ञात युवक का शव

By

Published : Apr 14, 2023, 7:57 PM IST

चकरभाटा में मिली डेड बॉडी

बिलासपुर: चकरभाठा थाना क्षेत्र में खून से लथपथ एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. बोदरी चकरभाटा थाना क्षेत्र में स्थित होटल सेंट्रल प्वाइंट के पीछे, खेत में एक अज्ञात व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिली है. इसकी जानकारी आस पास के लोगों ने चकरभाटा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर तत्काल चकरभाठा थाना पुलिस, बिलासपुर एएसपी राजेन्द्र जायसवाल और फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड सहित मौके पर पहुंचे.

मृतक की नहीं हो पाई पहचान: मौके पर पहुंची चकरभाटा थाना पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेजा है. पुलिस ने लाश की शिनाख्त के लिए आस पास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी लाश को नहीं पहचाना. आशंका यह भी जताई जा रही है कि, किसी हत्या में किसी बाहरी व्यक्ति का हाथ हो. फिलहाल चकरभाटा थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.



यह भी पढ़ें:Share Market fraud: बिलासपुर के युवक से शेयर मार्केट में प्रॉफिट दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी


शव पर मिले चोट के निशान: जांच के दौरान शव पर चोट के निशान मिले हैं और हाथ की कलाई भी कटी हुई है. मृतक के सिर पर वार किया गया है, साथ ही दांत भी टूटे हुए हैं. घटनास्थल से पुलिस ने शराब की खाली बोतलें, डिस्पोजल, चखना और एक कैंची भी बरामद की है. मृतक की उम्र करीब 35 साल के आसपास बताई जा रही है. चकरभाठा थाना पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्रवाई कर रही है. लाश मिलने के बाद से इलाके में लोगों में डर है. हाल के दिनों में बिलासपुर में क्राइम का ग्राफ बढ़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details