बिलासपुर: चकरभाठा थाना क्षेत्र में खून से लथपथ एक अज्ञात युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. बोदरी चकरभाटा थाना क्षेत्र में स्थित होटल सेंट्रल प्वाइंट के पीछे, खेत में एक अज्ञात व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिली है. इसकी जानकारी आस पास के लोगों ने चकरभाटा थाना पुलिस को दी. सूचना मिलने पर तत्काल चकरभाठा थाना पुलिस, बिलासपुर एएसपी राजेन्द्र जायसवाल और फॉरेंसिक टीम, डॉग स्क्वायड सहित मौके पर पहुंचे.
मृतक की नहीं हो पाई पहचान: मौके पर पहुंची चकरभाटा थाना पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह भेजा है. पुलिस ने लाश की शिनाख्त के लिए आस पास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी लाश को नहीं पहचाना. आशंका यह भी जताई जा रही है कि, किसी हत्या में किसी बाहरी व्यक्ति का हाथ हो. फिलहाल चकरभाटा थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.