छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

घर में मिली महिला पंचायत सचिव की लाश, पुलिस ने जताई हत्या की अशंका

सकरी थाना अंतर्गत उसलापुर बस्ती में महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Dead body of  panchayat secretary found at home
घर में मिली महिला पंचायत सचिव की लाश

By

Published : Aug 25, 2020, 10:57 PM IST

बिलासपुर: उसलापुर में महिला पंचायत सचिव का शव उनके घर में मिला है. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. फिलहाल पुलिस प्रथम दृष्टया में हत्या की आशंका जता रही है. महिला का शव घर में ही चादर में लपेटा हुआ मिला है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है.

घर में मिली महिला पंचायत सचिव की लाश

सकरी थाना अंतर्गत उसलापुर बस्ती में महिला की लाश उनके ही बंद मकान में मिलने से सनसनी फैल गई है. बताया जा रहा है कि मृतक चंदना डडसेना मुंगेली जिले के सरगांव में चुंचुनिया गांव में पंचायत सचिव के तौर पर काम कर रही थी. महिला उसलापुर बस्ती में अपनी दो बेटियों के साथ रहती थी. चंदना के मुंह और गले पर चोट के निशान पुलिस को मिले हैं. पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है.

बुजुर्ग मां की हत्या कर तालाब में फेंकी लाश, बेटा, बहू और नाती गिरफ्तार

महासमुंद में तलाब के पास मिली लाश

छत्तीसगढ़ में हत्या की वारदात दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है. महासमुंद के पिलवापाली गांव में भी एक महिला की हत्या हुई है. गांव के तालाब में गांव की कार्तिकमती की लाश रस्सी से बंधी मिली थी. प्रथम दृष्टया पुलिस ने इसे हत्या का केस मानते हुए शक के आधार पर मृतका के बेटे मन्नू लाल पटेल से पूछताछ शुरू की थी. साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने मन्नूलाल से कड़ाई से पूछताछ की, जिसके बाद उसने हत्या करने की बात कबूल कर ली. आरोपी ने बताया कि पोला के दिन कार्तिकमती आंगन में मिट्टी का काम कर रही थी. ऐसी मान्यता है कि पोला के दिन मिट्टी का काम नहीं किया जाता है. इस बात को लेकर मां को मन्नूलाल ने काम करने से मना कर दिया, जिसकी बात उसकी मां ने अनसुनी कर दी. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया और हाथापाई शुरू हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details