गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:मरवाही थाना इलाके में एक अज्ञात युवती का शव पेड़ पर फंदे से लटका हुआ मिला है. इलाके में घटना की सूचना के बाद सनसनी फैल गई. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. शव को फंदे से उतार कर मर्च्यूरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है. पुलिस अबतक मृतका की पहचान नहीं कर सकी है.
मरवाही थाना इलाके के पीछे स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के पास एक पेड़ पर युवती का शव फंदे पर लटक रहा था. दोपहर 12 बजे के आसपास कुछ लोगों ने बरगद के पेड़ पर युवती के शव को फांसी के फंदे से लटकता देखा. उन्होंने इसकी जानकारी आसपास के लोगों को दी. देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना मरवाही पुलिस को दी गई.