गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:गौरेला थाना क्षेत्र के चुगती पानी ज्वालेश्वर रोड स्थित मुख्य सड़क के किनारे खाई में एक व्यक्ति की लाश संदिग्ध अवस्था में मिली है. लाश को ग्रामीणों ने देखा था. जिसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. गौरेला पुलिस की टीम ने शव की पहचान कुदरी गांव में रहने वाले रजनीश डेनियल के रूप में की है. व्यक्ति कंप्यूटर रिपेरिंग का काम करता था.
पढ़ें:यहां जानिए किस राज्य में कितनी है आरटी-पीसीआर परीक्षण की कीमत
पुलिस ने घटनास्थल से रजनीश डेनियल के आधार कार्ड के साथ कुछ अन्य पहचान पत्र भी बरामद किए हैं. जिसके बाद पुलिस जांच में पता चला है कि रजनीश पिछले 16 नवंबर की शाम से घर से लापता है. वह कुछ देर में आने की बात कहकर निकला था, लेकिन जब 5 दिनों तक वापस नहीं आया, तो 22 नवंबर को मृतक रजनीश की पत्नी मार्ग्रेट डेनियल ने लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस भी उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन मंगलवार को उसकी लाश मिली है.