गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: मरवाही थाना क्षेत्र के सिंगार बहरा इलाके में अधजली शव मिलने से सनसनी फैल गई. शव को दानीकुंडी-बैकुंठपुर मार्ग पर सड़क से थोड़ा अंदर जंगल की ओर फेंका गया था. लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी मरवाही थाने को दी. घटना की सूचना पर तत्काल मरवाही पुलिस मौके पर पहुचकर जांच शुरू कर दी है. पुलिस हत्या कर शव को ठिकाने लगाने की नीयत से जंगल मे फेंके जाने की आशंका जाहिर की है. फिलहाल पुलिस मामले में पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है. पूरा मामला जिले के मरवाही थाना क्षेत्र के सिंगारबहरा गांव के पास जंगल की है.
दरअसल मंगलवार सुबह जंगल से तेज बदबू आ रही थी. ग्रामीणों ने किसी जानवर के शव होने का आभास हुआ. जिसके बाद वे जंगल के अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. जंगल में युवक का शव पड़ा हुआ था. शव अधजली अवस्था में था. जिसके बाद ग्रामीण तत्काल मामले की सूचना मरवाही पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मरवाही पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची. शव की शिनाख्त की पर मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई.