गौरेला पेंड्रा मरवाही: बुधवार को गौरेला के खोडरी में किराए के मकान में रहने वाले एक शिक्षक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया है. पड़ोसियों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक द्वारा आत्महत्या किये जाने की आशंका जाहिर की है. खोडरी चौकी पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है.
क्या है पूरा मामला: पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र के खोडरी चौकी इलाके का है. गौरेला के आमाडोब गांव के शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षक सुरेंद्र प्रसाद कासिया की लाश उसके किराए के मकान में मिली. दरअसल सुबह जब उनका घर नहीं खुला, तो आसपास के लोगों ने अवाज लगाई. लेकिन जब अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो सभी दरवाजा तोड़कर अंदर गए. मकान में शिक्षक का शव देखकर उनके होश उड़ गए. जिसके बाद लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची खोडरी चौकी पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है.