बिलासपुरःचकरभाठा में शराब की दुकान के पास एक अधेड़ की हत्या का मामला सामने आया है. मृतक रामायण यादव खेखसही गांव का रहने वाला था. रामायण यादव अपने साथी के साथ शराब पीने भट्टी आया था.
चकरभाठा में एक अधेड़ की हत्या हत्या की आशंका
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिल ने रामायण यादव के परिजनों को तलब किया. जहां उसके बेटे सुशील यादव ने बताया कि पिताजी सामाजिक बैठक में शामिल होने चकरभाटा आए थे. उसके बेटे ने आशंका जताते हुए कहा कि, परिवार वालों से चल रहा जमीन विवाद हत्या का कारण हो सकता है.
मौके पर पहुंचे ASP
हत्या की बात सामने आते ही ASP उमेश कश्यप और दूसरे अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इस दौरान जांच प्रक्रिया के लिए हिर्री, सिरगिट्टी और बिल्हा के थाना प्रभारी भी मौके पर आए. साथ ही फिंगर एक्सपर्ट समेत डॉग स्क्वायड की मदद से मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया.
-प्रेमी से नहीं मिलने दिया तो छोटी बहनों ने बड़ी बहन को दी मौत
हत्या के मामले में पुलिस नाकाम
10 दिन पहले धमनी खार में हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस अब तक आरोपी को नहीं पकड़ पाई है. चोरी, लूट और हत्या जैसे मामलों में चकरभाटा पुलिस आरोपियों की धरपकड़ करने में काफी पीछे है. अधेड़ की हत्या के मामले में पुलिस परिजनों समेत घटनास्थल और आसपास के लोगों से गहन पूछताछ कर रही है. पुलिस ने शराब की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी खंगालना शुरू कर दिया है. साथ ही मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.