बिलासपुर:छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है. मामले में कोतवाली सीएसपी पूजा कुमार ने बताया कि "रविवार की घटना है. शाम के समय अरपा रिवर व्यू प्वाइंट में कुछ लोग काम कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने एक युवक का शव देखा. इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालवाया. मामले में पुलिस ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटाने की कोशिश की लेकिन लाश को लेकर किसी भी तरह की जानकारी नहीं मिली. अज्ञात शव 1 से 2 दिन पुराना लग रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल पायेगा."
Bilaspur crime news: अरपा नदी में मिली अज्ञात युवक की लाश - अग्यात लाश
बिलासपुर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में नदी के पास लाश मिली. जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई. अज्ञात लाश किसकी है इसकी जानकारी जुटाने में पुलिस लगी हुई है.
बिलासपुर क्राइम न्यूज
कुछ महीने पहले मिला था मानव कंकाल:बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में बीते महीने मानव कंकाल मिलने से सनसनी फैल गई थी. इसकी जानकारी मकान मालिक को तब हुई, जब उसने 2 साल से अधूरे रुके हुए काम को फिर से चालू कराया. इस दौरान काम कर रहे लेबर ने जब सेप्टिक टैंक की टंकी से मिट्टी और कचरे को हटाना शुरू किया. तब उसमें एक हड्डी दिखा. जिसके बाद काम रोककर इसकी सूचना मकान मालिक को दी.