गौरेला पेंड्रा मरवाही: रविवार को दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. वारदात का पता चलते ही इलाके में हड़कंप मच गया. जहां करगी गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग और उसकी पत्नी की लाश उनके ही घर में पड़ी मिली. मामले की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं अब तक वारदात की वजह सामने नहीं आई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मरवाही: संदिग्ध परिस्थिति में मिले बुजुर्ग दंपत्ति के शव, जांच में जुटी पुलिस - बुजुर्ग दंपत्ती के शव
जिले के करगी गांव के रहने वाले 'बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या' का मामला सामने आया है. पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पूरा मामला जिले के मरवाही थाना क्षेत्र का है. जहां के करगी गांव से ग्रामीणों ने मरवाही पुलिस को सूचना दी कि गांव में रहने वाले बुजुर्ग समय लाल पनिका और उसकी पत्नी सुशीला पनिका की उनके ही घर मे संदिग्ध परिस्थितियों में शव पड़ा है. जिसके बाद मरवाही थाना पुलिस की टीम दलबल के साथ करगी गांव पहुंची. जहां पर पुलिस घर में जाकर निरीक्षण किया तो सुशीला बाई का शव जमीन में पड़ा था और उसके गले में गंभीर चोट के निशान थे.
पुलिस ने बताया कि महिला के शव के पास ही समय लाल पनिका का शव भी फांसी के फंदे में लटका हुआ था. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में ले लिया है. वहीं ग्रामीणों ने बताया कि मृतक समय लाल की सुशीला बाई दूसरी पत्नी थी. फिलहाल दोनों अकेले ही घर मे रहते थे. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक भी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बयान के बाद ही घटना की वजह का पता चल पाएगा.