छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: बेटी ने प्रेमी के साथ मिलकर मां को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार - बेटी ने की हत्या

बिलासपुर के उसलापुर में नाबालिग लड़की ने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया. लड़की मां इस रिश्ते को पसंद नहीं करती थी और उसे रोकती थी. इसलिए आरोपी लड़की ने मां का मर्डर कर दिया.

daughter-murdered-her-mother-with-a-lover-in-bilaspur
बेटी ने मां को उतारा मौत के घाट

By

Published : Aug 29, 2020, 8:03 PM IST

बिलासपुर:25 अगस्त को उसलापुर के गुप्ता कॉलोनी में हुई महिला पंचायत सचिव की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. महिला की हत्या उसकी बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी. जिसपर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

बेटी ने मां को उतारा मौत के घाट

नया मोबाइल नहीं मिलने से नाराज युवक ने नदी में लगाई छलांग, दो दिन बाद मिला शव

दरअसल, नाबालिग बेटी प्यार के नशे में चूर थी, लेकिन मां की रोक टोक से परेशान थी. इसी बीच नाबालिग बेटी ने मां को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. पुलिस के मुताबिक नाबालिग बेटी ने अपनी मौसेरी बहन और प्रेमी दिनेश के साथ मिलकर मां को पहले नींद की गोली दी, फिर मुंह को तकिये से दबा मां को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने बताया कि जब आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की गई, तो उसने जुर्म कबूल कर लिया है.

बेटी ने मां को उतारा मौत के घाट

बिलासपुर: डायल 112 वाहन में गर्भवती ने दिया बच्चे को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित

पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

एएसपी ओपी शर्मा ने बताया कि बेटी अपने प्रेमी से शादी करने वाली थी, लेकिन मां युवक के मजदूरी करने के कारण शादी से मना कर रही थी. मां ने बेटी के जिद्द करने पर पांच लाख रुपये जमा करने की शर्त रखी थी, जिसके कारण बेटी ने मौसेरी बहन और प्रेमी के साथ मिलकर मां की हत्या कर दी. मामले में तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details