बिलासपुर: बेलतरा की रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने अपने पिता पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है. युवती ने बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे से गुहार लगाते हुए पिता पर कार्रवाई की मांग की है. युवती ने बताया कि पिता रविंद्र कश्यप ने कुल तीन शादियां की है. पीड़िता रविंद्र कश्यप की दूसरी पत्नी की संतान है. रविंद्र कश्यप को पहली पत्नी से एक बेटा है. जो पिता के साथ ही रहता है.
विधायक शैलेश पांडे को दिए आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि उसके पिता ने दो शादियों के बाद तीसरी शादी भी कर ली. तीसरी पत्नी से उनके दो बच्चे हैं. पीड़िता के मुताबिक जब उसकी मां अपने पति रविंद्र कश्यप की तीसरी शादी पर सवाल खड़े करती थी, तो उसके पिता मारपीट करते थे. इस प्रताड़ना से परेशान पीड़िता की मां और रविंद्र कश्यप की दूसरी पत्नी ने भी दूसरी शादी कर ली.