छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जानिए किस तारीख से निकाल सकेंगे जनधन खाते में जमा रुपये - Jan Dhan Distribution from May 4

बिलासपुर में जनधन खाते के दूसरी किस्त की तारीख जारी कर दी गई है. 4 मई से खाते में जमा रुपये ग्राहक अपने खाते से निकाल सकेंगे. इसके लिए बैंक ने सभी हितग्राहियों से खाता नंबर के अनुसार निर्धारित तिथि को बैंक आने का निवेदन किया है.

date-of-withdrawal-of-jan-dhan-account-in-bilaspur
बैंककर्मी

By

Published : May 2, 2020, 10:47 AM IST

बिलासपुर:महामारी के दौरान प्रधानमंत्री ने सभी जनधन खातों में प्रतिमाह 500 रुपये जमा करने की घोषणा की थी. इसकी पहली किस्त सभी निकाल चुके हैं. जिले में इसकी दूसरी किस्त का वितरण 4 मई से शुरू की जाएगी. इसके वितरण के लिए बैंक ने शेड्यूल जारी किया है. बैंकों ने संबंधित हितग्राहियों से अकाउंट नंबर के अंतिम अंक को देखकर निर्धारित तिथि को बैंक आने का निवेदन किया है.

पढ़ें-रायपुर: नगर निगम जोन-4 के अधिकारी को हुआ पीलिया

इसके अलावा बैंकर्स क्लब ने सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी कहा है.

इस तारीख को निकाल सकेंगे पैसा

  • 4 मई सोमवार- खाते का अंतिम अंक 0 या 1 है वे ही बैंक, एटीएम, बैंक मित्र या बैंक सखी के पास जाएं.
  • 5 मई मंगलवार- खाते का अंतिम अंक 2 या 3 है वे ही बैंक एटीएम, बैंक मित्र या बैंक सखी के पास जाएं.
  • 6 मई बुधवार- खाते का अंतिम अंक 4 या 5 है वे ही बैंक, एटीएम, बैंक मित्र या बैंक सखी के पास जाएं.
  • 7 मई को बुद्ध पूर्णिमा की वजह से बैंक में अवकाश है.
  • 8 मई शुक्रवार- खाते का अंतिम अंक 6 या 7 है वे ही बैंक, एटीएम, बैंक मित्र या बैंक सखी के पास जाएं.
  • 9 और 10 मई को बैंक में अवकाश है.
  • 11 मई सोमवार-खाते का अंतिम अंक 8 या 9 है वे ही बैंक, एटीएम, बैंक मित्र या बैंक सखी के पास जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details