बिलासपुर:कोरोना के इस कठिन दौर में सकारात्मता बनाये रखना बेहद मुश्किल है. हर तरफ हाहाकार, चीख पुकार, आंसू, दर्द, बेबसी और लाचारी की खबरें सुन-सुन कर मन बैठ गया हो तो बिलासपुर से आए कोरोना मरीजों के डांस के इस वीडियो को देख लिजिए. चेहरे पर मुस्कान ना आ जाए तो कहना, दिल झूमने को मजबूर न हो जाए तो कहना. वैसे तो हर डॉक्टर की अपनी एक अलग पहचान होती है. कोरोना काल में तो डॉक्टर ही 'भगवान' है. बिलासपुर शहर में ही एक ऐसा हॉस्पिटल है जहां कोरोना मरीजों के इलाज के साथ उनका मनोरंजन भी किया जा रहा है. ताकि वे इस बीमारी से पैनिक न हो और जल्द स्वस्थ हो सके.
भिलाई पुलिस ने जुगाड़ से बनाई भाप मशीन, आप भी आजमाएंगे क्या ?