बिलासपुर:गुरुवार को सिम्स में आखिरी सांस लेने वाले डेयरी कर्मचारी पतिराम के आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं. पतिराम का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने मालिक से कुछ रुपये उधार लिए थे. लेकिन लगातार घुटनों में दर्द के कारण ना तो वो ठीक से काम पर जा पा रहा था और ना ही कर्ज चुका पा रहा था. इसी बात से डेयरी संचालक नाराज हो गए और घर में घुसकर इतना मारा कि उसने दम तोड़ दिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने भी बिना देर किए कार्रवाई की. Dairy operator arrests bilaspur
बिलासपुर में डेयरी संचालक गिरफ्तार:सकरी थाना प्रभारी सागर पाठक ने बताया "दो दिन पहले चक्राकुंड निवासी पति राम यादव के परिजन थाने पहुंचे और उनके घर के बुजुर्ग के साथ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई. परिजनों ने बताया कि "दीनदयाल कॉलोनी मंगला निवासी डेयरी संचालक निखिल कश्यप और कुंडा निवासी महेंद्र सिंह बुधवार को गांव में उनके घर पहुंचे और घर में घुसकर पति राम यादव के साथ मारपीट की. मारपीट के बाद आरोपी संचालक यादव को अपने साथ लेकर चले गए." मारपीट से पतिराम का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा. तब डेयरी संचालक ने उसे सिम्स में भर्ती कराया. इस दौरान डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. बुजुर्ग के मरने के बाद दोनों आरोपी उसे अस्पताल में ही छोड़कर फरार हो गए."