छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur News सकरी में कर्मचारी से मारपीट करने वाला डेयरी संचालक गिरफ्तार

Dairy operator arrests bilaspur गुरुवार को सिम्स अस्पताल में डेयरी में काम करने वाले बुजुर्ग की मौत मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. assault employee in Sakri पुलिस ने आरोपी डेयरी संचालक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया. न्यायिक रिमांड पर पेश करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया गया है. बुजुर्ग के परिजनों ने डेयरी संचालक पर मारपीट का आरोप लगाया था. जिसके बाद संचालक फरार चल रहा था. Dairy worker assault case Bilaspur

Dairy operator arrests bilaspur
बिलासपुर में डेयरी कर्मचारी से मारपीट मामला

By

Published : Dec 17, 2022, 11:03 AM IST

बिलासपुर:गुरुवार को सिम्स में आखिरी सांस लेने वाले डेयरी कर्मचारी पतिराम के आरोपी सलाखों के पीछे पहुंच गए हैं. पतिराम का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने मालिक से कुछ रुपये उधार लिए थे. लेकिन लगातार घुटनों में दर्द के कारण ना तो वो ठीक से काम पर जा पा रहा था और ना ही कर्ज चुका पा रहा था. इसी बात से डेयरी संचालक नाराज हो गए और घर में घुसकर इतना मारा कि उसने दम तोड़ दिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने भी बिना देर किए कार्रवाई की. Dairy operator arrests bilaspur

बिलासपुर में डेयरी संचालक गिरफ्तार:सकरी थाना प्रभारी सागर पाठक ने बताया "दो दिन पहले चक्राकुंड निवासी पति राम यादव के परिजन थाने पहुंचे और उनके घर के बुजुर्ग के साथ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई. परिजनों ने बताया कि "दीनदयाल कॉलोनी मंगला निवासी डेयरी संचालक निखिल कश्यप और कुंडा निवासी महेंद्र सिंह बुधवार को गांव में उनके घर पहुंचे और घर में घुसकर पति राम यादव के साथ मारपीट की. मारपीट के बाद आरोपी संचालक यादव को अपने साथ लेकर चले गए." मारपीट से पतिराम का स्वास्थ्य बिगड़ने लगा. तब डेयरी संचालक ने उसे सिम्स में भर्ती कराया. इस दौरान डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. बुजुर्ग के मरने के बाद दोनों आरोपी उसे अस्पताल में ही छोड़कर फरार हो गए."

गौरेला सुपारी किलिंग केस : आरोपियों को उम्र कैद की सजा, पत्नी और साले ने दी थी सुपारी

सकरी में कर्मचारी से मारपीट:अस्पताल में बुजुर्ग पति राम यादव का शव देखकर परिजन भड़क गए और सकरी थाने में जाकर निखिल कश्यप और महेंद्र सिंह पर मारपीट का आरोप लगाया. जिसके बाद सकरी पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू की. दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई. शुक्रवार को दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details