बिलासपुर:छत्तीसगढ़ की न्यायधानी से हवाई सुविधा को विस्तार मिला है (Air service from Bilaspur) . 1 मई से क्षेत्र वासियों को हर रोज दिल्ली के लिए फ्लाइट की सुविधा मिल सकेगी. एयरलाइंस कंपनी ने लोगों की मांग को देखते हुए दिल्ली तक की फ्लाइट को रोज चलाने का निर्णय लिया है. हालांकि अभी दिल्ली के लिए सीधी उड़ान नहीं होगी लोगों को वाया जबलपुर या प्रयागराज होते हुए दिल्ली जाना पड़ेगा.
रोजाना उड़ान भरने की मिली मंजूरी
बिलासा बाई केवट एयरपोर्ट (Bilasa Bai Kewat Airport) से हवाई सेवा की शुरुआत 1 मार्च से की गई. अबतक यहां से दिल्ली के लिए वाया जबलपुर और प्रयागराज फ्लाइट चल रही है. हवाई सेवा की शुरुआत होने के बाद हफ्ते में 4 दिन चलने वाली फ्लाइट बुकिंग लगभग फुल रहती है. ऐसे में टिकट भी दोगुने दाम में मिल रहे हैं. एयरलाइंस एयर ने बिलासपुर की मांग और 2 माह के भीतर अच्छी बुकिंग को देखते हुए अब दिल्ली तक के सफर के लिए रोजाना उड़ान भरने की मंजूरी दे दी है.
'गरीबों और पिछड़ों को पहले मिले कोरोना का टीका, वैक्सीन नहीं मिलेगी तो दिक्कत होगी'