छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

साइकिलिंग ने किया ट्रेंड, क्लब बनाकर युवा वर्ग कर रहे लोगों को जागरूक - राज्योत्सव

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के युवा वर्ग (youth group) को अब साइकिलिंग (cycling) का क्रेज है. दरअसल बिलासपुर (Bilaspur) में लगभग 80 लोगों का ग्रुप है, जो साइकिलिंग करता है. यह ग्रुप आज राज्योत्सव (state festival) के मौके पर 21 किलोमीटर साइकिलिंग कर जन जागरूकता (public awareness) फैला रहा है.

cycling trend
साइकिलिंग ने किया ट्रेंड

By

Published : Nov 1, 2021, 8:03 PM IST

Updated : Nov 1, 2021, 9:45 PM IST

बिलासपुरः छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बिलासपुर (Bilaspur) में अब युवाओं (youth) में साइकिलिंग (cycling) का क्रेज बढ़ता दिख रहा है. युवा साइकिल के प्रति जागरूक हो रहे हैं. यही कारण है कि मौजूदा समय में साइकिल की कीमत भी काफी बढ़ गई है. वहीं, बिलासपुर में युवा वर्ग क्लब बनाकर साइकिलिंग कर जागरुकता फैला रहे हैं.

साइकिलिंग ने किया ट्रेंड

सदस्यता अभियान कार्यक्रम के दौरान बोले सीएम बघेल, भाजपा ने हमारे विधायकों को भी किया था मिस कॉल

कोरोनाकाल से लोग सेहत के प्रति हुए जागरूक

कोरोनाकाल (corona period) से ही लोगों में इम्युनिटी पावर बढ़ाने को लेकर जागरूकता आ गई है. इसके साथ ही लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो गए है. सुबह की एक्सरसाइज और कसरत अब लोगों की आदत बन गई है. इतना ही नहीं सालों से जो साइकिल विलुप्त होने लगी थी, अब सड़कों पर अधिक मात्रा में दिखने लगी है. साथ ही कोरोनाकाल में साइकिल की डिमांड भी बढ़ गई है और लोग साइकलिंग करने लगे है. इस बीच बिलासपुर में साइकलिंग ने नया ट्रेंड शुरू किया है और अब क्लब बना कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का काम युवा वर्ग कर रहे है. वहीं, बिलासपुर में लगभग 80 लोगों का ग्रुप है, जो साइकिलिंग करता है. इस ग्रुप ने राज्योत्सव (state festival)के मौके पर 21 किलोमीटर साइकिलिंग कर जन जागरूकता (public awareness) फैलाया.

कोरोनाकाल के बाद बढ़ी साइकिल की डिमांड

बता दें कि बीते 2 सालों में देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में लाखों लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई है. इस दौरान यह पाया गया कि जिनके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम है. उनमें ज्यादा तेजी से कोरोना फैलता है और उसकी मौत हो जाती है. इस बात को ध्यान में रखते हुए लोग अब जागरूक हो रहे हैं और प्रतिरोधक शक्ति बढ़ाने के लिए तमाम तरह के काम कर रहे हैं. आयुर्वेदिक दवाइयों के साथ घरेलू नुस्खे से लोग जहां इम्युनिटी पावर बढ़ाने का काम कर रहे हैं. तो वहीं युवा वर्ग एक्सरसाइज और साइकिलिंग कर इम्यूनिटी पावर बढ़ाने में लगा हुआ है.

साइकिलिंग का फैशन ट्रेंड कर रहा

बिलासपुर के युवा वर्ग अब साइकिलिंग की ओर अपना ध्यान आकर्षित कर रहे हैं. युवा वर्ग के द्वारा साइकिलिंग करने से जहां यह फैशन ट्रेंड कर रहा है. वहीं, साइकिलिंग के प्रति लोगों के क्रेज को देखते हुए साइकिल की कीमत भी बढ़ गई है. जहां पहले 5 हजार रुपए से 7 हजार रुपए कीमत तक की साइकिल मिलती थी. वहीं, अब वह साइकल नए-नए मॉडल में और नई तकनीक के साथ ही कीमत में भी बढ़ गई है. अब 5 हजार से 50 हजार रुपए तक साइकिल की कीमत हो गई है.

युवाओं में दिखा साइकिलिंग का क्रेज

मौजूदा समय में युवाओं में साइकिल का क्रेज काफी अधिक देखने को मिल रहा है. युवा वर्ग अब साइकिलिंग को पसंद कर रहे हैं. युवाओं की ये आदत एक नया ट्रेंड ला रही है. कोरोना काल के शुरुआती दौरा में लोग अपने दोस्त और परिवार वालों के साथ साइकिलिंग किया करते थे. अब वहीं वे साइकिलिंग क्लब बनाकर कर रहे हैं. बिलासपुर में लगभग 80 लोगों का ग्रुप है, जो साइकिलिंग करता है. यह ग्रुप आज राज्योत्सव के मौके पर 21 किलोमीटर साइकिलिंग कर जन जागरूकता फैला रहा है. साथ ही ये क्लब लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और साइकिलिंग के फायदे बताकर इसे अपनाने की अपील कर रहा है.

Last Updated : Nov 1, 2021, 9:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details