जीपीएम:ठगी की यह पूरी घटना गौरेला थाना क्षेत्र के ज्योतिपुर इलाके की है. यहां उत्तरप्रदेश के वाराणसी के रहने वाले नवनीत चौरसिया जो परमाणु ऊर्जा विभाग में पदस्थ हैं. वे वर्तमान में गौरेला के ज्योतिपुर इलाके में किराए के घर मे रहते हैं. इनके साथ ही ठगी की वारदात हुई है. इस घटना की शिकायत उन्होंने पुलिस में दर्ज कराई है. जिसके बाद पुलिस केस की तफ्तीश में जुट गई है
बिजली बिल जमा करने के नाम पर ठगी:शिकायतकर्ता ने नवनीत चौरसिया बताया कि " मेरे फोन नंबर पर एक अज्ञात मोबाइल नंबर से मेसेज आया. जिसमें लिखा था कि आपका बिजली बिल नहीं जमा हुआ है. जमा कराइए. नहीं तो बिजली काट दिया जायेगा. उसी मैसेज में एक नम्बर 9279512567 में सम्पर्क करने के लिए लिखा था. जिसके बाद मैने अपने मोबाइल से संपर्क किया. लेकिन उस समय मेरी बात नहीं हुई.
दोबारा आया कॉल: नवनीत ने बताया कि" फिर दोबारा मेरे मोबाइल पर उसी नंबर से कॉल आया. तब समाने वाले ने बोला कि आपको बिजली बिल को अपडेट कराना है. जिसके बाद उसने मेरे को एक लिंक भेजा. मैंने जब उस लिंक को ओपन किया. तो मुझे कुछ पैसे जमा करने की बात कही गई. मैने फिर उस व्यक्ति से बात की. उसने कहा कि 11 रुपये का भुगतान नेट बैंकिंग से कीजिए. फिर मैने 11 रुपये का भुगतान कर दिया."
यह भी पढ़ें: Dead body found in Bilaspur: मस्तूरी में मिली युवक की खून से लथपथ लाश, जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस:जिसके बाद आरोपी ने पीड़ित से कहा कि आपका बिजली बिल अपडेट हो रहा है. फोन मत काटियेगा. जिसके बाद पीड़ित ने फोन नहीं काटा. कुछ देर बाद पीड़ित के मोबाइल पर उसके खाते से राशि यानी की पैसे कटने का मैसेज आया. मोबाइल के मैसेज को चेक किया तो पता चला कि खाते से 99,999, फिर 99,999 और 49,000 रूपये कट गए थे. तब जाकर पीड़ित को पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है. इसके बाद पीड़ित ने थाने पहुंचकर केस दर्ज कराया.