बिलासपुर :सिविल लाइन क्षेत्र (Civil Line Police Station Area) में रहने वाली महिला से लाखों रुपए की ठगी हुई है. ठगों ने महिला के पैसे चोरी करने के लिए योनो एप का सहारा लिया. ठगों ने बंद हो चुके मोबाइल नंबर से योनो एप एक्टीव करके खाते से 9 लाख की ठगी कर दी . महिला को इसकी जानकारी लगने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. Cyber fraud from woman in Bilaspur
कहां का है मामला : सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलकनगर में रहने वाली महिला कुसुम पवार का SBI बैंक में एकाउंट है. उसी खाते में उनकी पेंशन की राशि भी जमा होती है. साथ ही बैंक एकाउंट उनकी बेटी निशा पवार के मोबाइल नंबर से लिंक था. जिसमें NSDL की रकम आती थी. उनकी बेटी निशा की मौत दो साल पहले हो गई है. इसके बाद से उसका मोबाइल नंबर बंद कर दिया गया था. जो सेवा में नहीं है. (lakhs of rupees withdrawn through app in Bilaspur)
बिना ATM के ही ठगों ने निकाले रुपए :महिला के बैंक एकाउंट में 5 फरवरी 2022 को एक अज्ञात नंबर से एक रूपये जमा होने के बाद उनके बिना अनुमती ATM से लगातार रकम निकाले जाने की खबर महिला को लगी. जबकि महिला के पास एटीएम कार्ड नहीं है. जालसाजों उनका खातों से 3 लाख 34 हजार से अधिक राशि एटीएम की मदद से निकाल ली है. इसके साथ ही अलग-अलग किस्त में महिला के खाते से 9 लाख रुपए निकाल लिया गया.