छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में पटवारी से साइबर ठगी, OTP लेकर क्रेडिट कार्ड से खरीदारी - सरकंडा थाना क्षेत्र

बिलासपुर में पटवारी से लाखों रुपए की ठगी हो गई है. पटवारी से क्रेडिट कार्ड को बंद कराने की बात कहकर उसकी निजी जानकारी जुटाई गई. इसके बाद ठगों ने पटवारी के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी कर ली. जिसका मैसेज उसके मोबाइल पर आया.Cyber ​​fraud from Patwari in Bilaspur

बिलासपुर में पटवारी से साइबर ठगी
बिलासपुर में पटवारी से साइबर ठगी

By

Published : Nov 19, 2022, 1:11 PM IST

बिलासपुर : सरकंडा इलाके में रहने वाले एक सिंचाई विभाग के पटवारी से धोखाधड़ी हो गई ठगों ने क्रेडिट कार्ड बंद कराने का उसे झांसा देते हुए फोन कर उससे निजी जानकारी जुटा ली. इसके बाद ओटीपी पूछकर 1 लाख 1 हजार 408 रूपए की खरीदारी कर ठगी कर ली. मामले की शिकायत पर सरकंडा पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. (Cyber ​​fraud from Patwari in Bilaspur)

कब की है घटना : सरकंडा थाना क्षेत्र (Sarkanda police station) स्थित बंधवापारा निवासी रामनारायण राव सिंचाई विभाग में अमीन पटवारी पद पर कार्यरत हैं. जिनके पास 21 जुलाई को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर क्रेडिट कार्ड को बंद कराने का झांसा दिया. इसके लिए व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड का नंबर और मोबाइल में आए ओटीपी की उनसे जानकारी मांगी. इस पर पटवारी ने अज्ञात व्यक्ति को फोन पर आये ओटीपी को बता दिया. जिसके बाद उनके खाते से 1 लाख 14 हजार रुपए की कटौती हो गई. इसी बीच प्रार्थी को अपने मोबाइल पर मैसेज मिला जिसके बाद पटवारी को अपने साथ हुए धोखाधड़ी की जानकारी हुई. उन्होंने इस मामले की सरकंडा थाने में जाकर जुर्म दर्ज कराया है. (Credit card purchase with OTP in bilaspur)

ये भी पढ़ें- अरबों खर्च होने के बाद भी क्यों है सीवरेज प्रोजेक्ट अधूरा

बैंक ने नहीं की मदद : वहीं ठगों ने उन्हें तीन मोबाइल नंबर से कई बार कॉल किया था. पटवारी ने इसकी शिकायत बैंक से भी की. लेकिन वहां बैंक में भी किसी तरह उनकी सुनवाई नहीं हो सकी और बैंक में भी उन्होंने क्रेडिट कार्ड से कोई लेन-देन नहीं करने की जानकारी देंने की बात कही. बावजूद उनके खाते से 6636 की कटौती बैंक के द्वारा की गई. पूरे मामले की रिपोर्ट प्रार्थी ने सरकंडा थाने में की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details