बिलासपुर : सरकंडा इलाके में रहने वाले एक सिंचाई विभाग के पटवारी से धोखाधड़ी हो गई ठगों ने क्रेडिट कार्ड बंद कराने का उसे झांसा देते हुए फोन कर उससे निजी जानकारी जुटा ली. इसके बाद ओटीपी पूछकर 1 लाख 1 हजार 408 रूपए की खरीदारी कर ठगी कर ली. मामले की शिकायत पर सरकंडा पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. (Cyber fraud from Patwari in Bilaspur)
कब की है घटना : सरकंडा थाना क्षेत्र (Sarkanda police station) स्थित बंधवापारा निवासी रामनारायण राव सिंचाई विभाग में अमीन पटवारी पद पर कार्यरत हैं. जिनके पास 21 जुलाई को अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर क्रेडिट कार्ड को बंद कराने का झांसा दिया. इसके लिए व्यक्ति ने क्रेडिट कार्ड का नंबर और मोबाइल में आए ओटीपी की उनसे जानकारी मांगी. इस पर पटवारी ने अज्ञात व्यक्ति को फोन पर आये ओटीपी को बता दिया. जिसके बाद उनके खाते से 1 लाख 14 हजार रुपए की कटौती हो गई. इसी बीच प्रार्थी को अपने मोबाइल पर मैसेज मिला जिसके बाद पटवारी को अपने साथ हुए धोखाधड़ी की जानकारी हुई. उन्होंने इस मामले की सरकंडा थाने में जाकर जुर्म दर्ज कराया है. (Credit card purchase with OTP in bilaspur)