छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

VIDEO: मासूम से रेप के आरोपी को भीड़ ने दौड़ाया, पुलिस जैसे-तैसे लेकर भागी - tremendous anger against the accused

पुलिस दुष्कर्म के आरोपी को जिला न्यायालय में पेश करने ला रही थी, इसी बीच लोगों ने आरोपी को दौड़ा लिया. पुलिस आरोपी को सुरक्षित बचाकर ले गई.

rape accused
रेप का आरोपी

By

Published : Dec 6, 2019, 6:42 PM IST

बिलासपुर: देश भर में दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है. सरकंडा में दो दिन पहले मासूम से रेप करने वाले आरोपी भोला साहू को पुलिस ने कवर्धा से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने लेकर जा ही रही थी कि आक्रोशित भीड़ ने आरोपी को दौड़ा लिया. जैसे-तैसे पुलिस आरोपी को बचाकर ले गई.

रेप के आरोपी को भीड़ ने दौड़ाया

पुलिस आरोपी को जिला न्यायालय में पेश करने ला रही थी, इसी बीच लोगों ने आरोपी को दौड़ा लिया. कुछ देर के लिए हालात बिगड़ते दिखे लेकिन पुलिस ने संभाल लिया और आरोपी को सुरक्षित बचाकर ले गई. पीड़िता नाना-नानी के साथ रहती है. घटना वाले दिन उसके नाना-नानी मजदूरी करने निकल गए और वो अकेली रह गई थी.

पीड़िता ने नानी को सुनाई आपबीती
पीड़िता की नानी घर लौटी तो देखा कि बच्ची रो रही है. वजह पूछने पर पीड़ित ने बताया कि आरोपी भोला साहू ने चाकू की नोक पर उसके साथ बलात्कार किया है. नाबालिक बच्ची के साथ बलात्कार करने के बाद आरोपी चाकू छोड़ मौके से फरार हो गया. सरकंडा पुलिस ने बलात्कार और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया था और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

कवर्धा से टीम ने किया गिरफ्तार
पुलिस को आरोपी का मोबाइल लोकेशन कवर्धा बता रहा था फिर तुरंत पुलिस की एक टीम कवर्धा रवाना हुई, जहां भोला साहू अपने रिश्तेदार के यहां छुपा बैठा था. दुष्कर्मी को सरकंडा पुलिस ने कवर्धा से धर दबोचा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details