बिलासपुर: आज सावन के पहले सोमवार को प्रदेश की संस्कारधानी बिलासपुर में भी पूरा शहर शिवमय नजर आ रहा है. शहर के तमाम शिवालयों में सुबह से भक्तों की भीड़ लगी हुई है और भक्त पारम्परिक तरीकों से शिव आराधना में जुटे हुए नजर आ रहे हैं. शहर के सबसे पुराने और प्रसिद्ध अष्टमुखी शिव मंदिर में लोगों का तांता लगा हुआ है.
125 साल पुराना मंदिर
अष्टमुखी शिव मंदिर को पंचायती मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. भक्तों की मानें तो अष्टमुखी शिव के दर्शन मात्र से भक्तों की मनोकामना पूरी हो जाती है. यह मंदिर तकरीबन 125 साल पुराना है. शुरुआती दौर में यह छोटे आकार में था लेकिन अब इसकी भव्यता देखते ही बनती है.