बिलासपुर:धान की जल्द पकने वाली फसल की कटाई का काम शुरू हो गया है. सरगांव बिल्हा क्षेत्र के किसान फसलों की कटाई में जुट गए हैं. किसानों का कहना है कि पखवाड़े भर हुई बारिश से धान की खड़ी फसल को काफी नुकसान हुआ है और अब फसल को जल्द नहीं काटा गया, तो बची फसलों को बचा पाना मुश्किल हो जाएगा. खेतों में फिलहाल पानी भरा है. इसके बाद भी मशीनों का आसरा छोड़कर स्वयं ही धान की कटाई कर रहे हैं.
पढ़ें:रायगढ़: बेमौसम बरसात से किसानों का फसल खराब, मदद के लिए प्रशासन से लगा रहे गुहार
नुकसान हुए धान में जड़ें जम गई है, जिससे किसानों को धान बिक्री की चिंता भी सताने लगी है. धान खरीदी के लिए जिम्मेदारों ने पहले ही साफ-सुथरा धान और सूखे धान की खरीदी का फरमान जारी कर दिया है. ऐसी स्थिति में अब किसान खराब हुए धान को औने पौने दाम में बिचौलियों को बेचने के लिए फिर से मजबूर हो सकते हैं.