बिलासपुर: शहर से लगे खूंटाघाट नहर में शनिवार एक मगरमच्छ दिखने पर लोगों में दहशत फैल गई. नहर में मगरमच्छ के होने की बात से ग्रामीण सकते में आ गए और देखते ही देखते मगरमच्छ को देखने के लिए नहर के किनारे लोगों की भीड़ लग गई.
VIDEO: मगरमच्छ को पकड़ने में छूटे पसीने, लगी घंटों की मशक्कत - वन विभाग
खूंटाघाट नहर में मगरमच्छ मिलने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी.
कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को निकाला बाहर
ग्रामीणों ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत की. रस्सी की मदद से मगरमच्छ को सुरक्षित बाहर निकाला गया. इस बीच कई बार मगरमच्छ रस्सी को तोड़कर भागने में भी कामयाब हुआ लेकिन आखिरकार वो पकड़ में आ ही गया. फिलहाल मगरमच्छ को खूंटाघाट डैम में छोड़ दिया गया है. गनीमत है कि नहर में नहाने गए लोगों ने नहर में उतरने से पहले ही मगरमच्छ को देख लिया था नहीं तो कुछ भी अनहोनी हो सकती थी.
देर से पहुंचा वन विभाग का अमला
ग्रामीणों ने मामले की जानकारी वन विभाग को दी. लेकिन वन विभाग के कर्मचारियों का घंटों इंतजार करने के बाद ग्रामीणों ने खुद ही मिलकर मगरमच्छ को नहर से बाहर निकालने की कोशिश की. लेकिन बाद में जब वन विभाग के कर्मचारी पहुंच गए तब ग्रामीणों की मदद से मगरमच्छ को बाहर निकाला गया.