गौरेला पेंड्रा मरवाही:मीडियाकर्मी का रास्ता रोककर उसके साथ गाली गलौज और लूटपाट के बाद बंधक बनाने का मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. अब आरोपियों की तलाश की जा रही है. पेंड्रा पुलिस ने मामले में आदतन अपराधी सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. आरोपियों में से एक पर पहले ही जिला बदर की कार्रवाई चल रही है, जबकि एक अन्य आरोपी पर अपराध के कई केस दर्ज है.
पत्रकार को बंधक बनाकर मारपीट का मामला
मामला पेंड्रा थानाक्षेत्र का है. जहां पर रहने वाला मुकेश कुमार इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का पत्रकार है. 26 जनवरी को दोपहर 12 बजे मल्टीपर्पस स्कूल में आयोजित गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम से वह वापस लौट रहा था तभी रास्ते में अपराधी हर्ष छावरिया अपने साथियों के साथ पहुंचा और उसे घेर कर गाली गलौज करने लगा. आरोपियों ने उसे बंधक बनाया और जान से मारने की धमकी देने लगे. कुछ देर बाद साथी पत्रकार और पुलिस मौके पर पहुंची और बंधक पत्रकार को छुड़ाया. आरोपी वहां से फरार हो गया.