छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: लॉकडाउन के कारण कम हुआ था क्राइम, शराब की दुकान खुलते ही बढ़ा ग्राफ

लॉकडाउन के कारण बिलासपुर में क्राइम के आंकड़ों में कमी आई थी, लेकिन शराब दुकानों के फिर से खुलते ही अपराधों का आंकड़ा फिर से बढ़ गया है, ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते चार दिनों में 81 नए मामले सामने आए हैं.

Crime graph increases in Bilaspur as soon opens liquor shop
बिलासपुर में बढ़ा क्राइम का ग्राफ

By

Published : May 8, 2020, 1:56 PM IST

Updated : May 8, 2020, 2:22 PM IST

बिलासपुर: लॉकडाउन के कारण बिलासपुर जिले में अपराध के आंकड़ों में कुछ कमी आई थी, लेकिन बीते 4 दिनों से शराब दुकानों के फिर खुल जाने के कारण अपराध का आंकड़ा फिर से बढ़ गया है.

शराब की दुकान खुलते ही बिलासपुर में बढ़ा क्राइम का ग्राफ

ताजा आपराधिक आंकड़ों की बात करें तो पिछले 4 दिनों में 81 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि 22 मार्च से 4 दिन पहले तक सिर्फ 550 छिटपुट मामले ही दर्ज किए गए थे. मतलब आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि शराब बिक्री खुलने के तुरंत बाद ही आपराधिक मामलों में इजाफा हुआ है.

बिलासपुर में बढ़ा क्राइम का ग्राफ

पढ़ें: मुंगेली: बेटे ने की मां की हत्या, बहन को भी किया लहूलुहान

शराब दुकानों के शटर खुलते ही, सबसे ज्यादा मामले मारपीट के दर्ज किए गए हैं. 81 मामले में से 68 मामले मारपीट के दर्ज किए गए हैं. इन मामलों में सड़क हादसे, हत्या और चोरी के भी कई मामले दर्ज हुए हैं. वहीं शराब दुकानों के फिर से खुलने से पुलिस के लिए चुनौती और भी बढ़ गई है. बीते 4 दिनों में सबसे ज्यादा 12 मामले रतनपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र में दर्ज किए गए हैं. वहीं 11 मामले जिला मुख्यालय के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दर्ज किए गए हैं.

शराब दुकानों के खुलते ही बढ़ा क्राइम का ग्राफ, देखें आंकड़े-

  • 4 दिनों में दर्ज हुए 81 नए मामले.
  • 68 मामले मारपीट के दर्ज.
  • 12 मामले रतनपुर ग्रामीण थाना क्षेत्र में दर्ज.
  • 11 मामले सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दर्ज.
Last Updated : May 8, 2020, 2:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details