बिलासपुर: क्रिकेट मैच के दौरान मोबाइल फोन के माध्यम से सट्टा संचालित करते एक सटोरिया को पुलिस के हत्थे चढ़ा है. वहीं लाखों की सट्टा पट्टी सहित 22 हजार रुपए नकद 1 स्मार्ट टीवी, 5 नग मोबाइल 1 केलकुलेटर 4 नग पेन,सट्टा पर्ची जब्त किया है.
बिलासपुर एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट टीम को सूचना मिली थी कि सकरी थाना क्षेत्र (Sakri police station area) के अमेरी में एक व्यक्ति मोबाइल फोन के माध्यम से सट्टा का संचालन कर रहा जिस पर एंटी क्राइम और साइबर तथा थाना प्रभारी सकरी को सटोरियों को रंगे हाथ पकड़ने उच्च अधिकारियों ने आवश्यक निर्देश दिए. जिस पर टीम ने अमेरी क्षेत्र में रेड कार्यवाही की.