बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा के जूनापारा में रेत माफियाओं को किसी का भी खौफ नहीं है, ये इस बात से पता चलता है कि क्योंकि अब तक नदी, और खाली पड़ी जमीनों में खुदाई करने वाले माफिया अब श्मशान घाट तक पहुंच गए है. यहां रेत माफियाओं ने श्मशान घाट खोद दिया है, जिससे लाशों के साथ अस्थि पंजर और कंकाल बाहर निकल आए है. इस मंजर को देखने के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश है.
श्मशान तक पहुंचे रेत माफिया
पैसा कमाने की चाह इंसानों को कितना नीचे गिरा सकती है ये बिलासपुर जिले के तखतपुर के जूनापारा में देखने को मिल रहा है. यहां शवों को भी नहीं छोड़ा जा रहा है. यहां के सरपंच और उसके बेटे ने अवैध रेत उत्खनन करते हुए फुलवारी नदी के किनारे पूरा श्मशान घाट खोद दिया है, जिससे लाशों के अस्थि-पिंजर खुले में पड़े है.