छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर:100 बेड वाला कोविड हॉस्पिटल हो रहा तैयार, MLA ने किया दौरा - inspection

बिलासपुर जिला अस्पताल परिसर में 100 बिस्तरों वाला कोरोना सेंटर तैयार किया जा रहा है, विधायक शैलेष पांडेय ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को लेकर संतोष जाहिर किया.

covid-19 hospital
100 बेड वाला कोविड हॉस्पिटल हो रहा तैयार

By

Published : Apr 21, 2020, 10:19 AM IST

Updated : Apr 21, 2020, 11:31 AM IST

बिलासपुर: जिला अस्पताल परिसर में 100 बिस्तरों वाला कोरोना सेंटर तैयार किया जा रहा है. इस अस्पताल में ICU सहित प्राइवेट रूम की व्यवस्था की गई है. इसे संभागीय कोरोना सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है, जिसके मद्देनजर विधायक शैलेष पांडेय ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को लेकर संतोष जाहिर किया.

100 बेड वाला कोविड हॉस्पिटल हो रहा तैयार, MLA ने किया दौरा

छत्तीसगढ़ में अभी तक कोरोना के जो भी पॉजीटिव केस पाए गए हैं उनको इलाज के लिए रायपुर AIIMS भेजा गया है. वहीं बिलासपुर में तैयार किया जा रहा कोरोना सेंटर इमरजेंसी के तौर पर काम करेगा. सरकार का यह मानना है कि कोरोना के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए अप्रैल महीने का अंतिम सप्ताह और मई महीने का पहला सप्ताह अत्यधिक महत्वपूर्ण है.

बता दें, बिलासपुर जिले में अभी एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है, जो एकमात्र कोरोना संक्रमित महिला मिली थी वो भी डिस्चार्ज हो चुकी है. अभी तक कुल 439 में 383 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है, बाकी की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

Last Updated : Apr 21, 2020, 11:31 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details