छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अंडे पर ऐसा विवाद कि दंपति ने मौत को लगाया गले - अंडे पर ऐसा विवाद कि दंपति ने मौत को लगाया गले

बिलासपुर के धनोरा गांव में अंडे की सब्जी नहीं बनाने पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया था. झगड़े से नाराज पत्नी कुएं में कूद गई, जिसे बचाने के लिए पति ने भी छलांग लगा दी.

couple died after dispute over egg
कुएं में डूबने से पति की मौत

By

Published : Jan 13, 2020, 9:31 AM IST

Updated : Jan 13, 2020, 1:15 PM IST

बिलासपुर: मरवाही थाना क्षेत्र के धनोरा गांव में अंडे की सब्जी नहीं बनाने पर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद गुस्से में पत्नी ने कुएं में छलांग लगा दी. वहीं पत्नी को बचाने के लिए पति भी कुएं में कूद गया. दोनों की ही डूबने से मौत हो गई.

अंडे पर ऐसा विवाद कि दंपति ने मौत को लगाया गले

मरवाही थाना क्षेत्र के धनौरा गांव में रहने वाला शंकर नागवंशी रात में घर लौटते हुए साथ में अंडा लाया था. शंकर ने अपनी पत्नी शशि नागवंशी को अंडे की सब्जी बनाने को कहा. लेकिन रात ज्यादा होने की वजह से पत्नी ने अंडे की सब्जी बनाने से इंकार कर दिया. जिस पर पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ. इसके बाद शंकर की भतीजी ने अंडे की सब्जी बनाकर शंकर को दे दी, जिसके बाद पति-पत्नी दोनों सो गए.

वहीं सुबह दोनों उठे तब पत्नी खेत की तरफ चली गई. पत्नी को देख पति भी पीछे-पीछे खेत की ओर गया. तभी अचानक शशि खेत के पास स्थित कुएं में कूद गई, जिसे देखकर पति ने भी पत्नी को बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. काफी समय तक जब पति-पत्नी घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने दोनों की तलाश शुरू की. लेकिन उनका कहीं पता नहीं चला. खेत में कुएं के नजदीक शशि की चप्पल घरवालों ने देखी और घटना की जानकारी पुलिस को दी.

पढ़े: धमतरी : स्कूली बच्चों से भरी बस का ब्रेक फेल, खिड़की से कूदकर बचाई जान

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से दंपति का शव निकाला. वहीं मामले में मरवाही पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Jan 13, 2020, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details