छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Bilaspur News बिलासपुर में घर पर मिली पति पत्नी की लाश, रात को दोनों ने पी थी जमकर शराब - बेलगहना चौकी क्षेत्र

बिलासपुर के कोटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलगहना चौकी क्षेत्र में पति पत्नी की घर पर लाश मिली. जिसके बाद गांव में दहशत फैल गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है.

couple Dead body found in Bilaspur
बिलासपुर में पति पत्नी की लाश मिली

By

Published : Feb 18, 2023, 12:42 PM IST

बिलासपुर: बेलगहना क्षेत्र के बैगापारा करवा में बैगा परिवार रहता था. इसी बस्ती में मृतक पति पत्नी रतनलाल बैगा और शुकवारिया बाई रहती थी. गुरुवार रात रतन लाल बैगा ने अपनी पत्नी शुकवारिया बाई के साथ जमकर शराब पी. इस दौरान रात में शराब के नशे में दोनों आपस में विवाद करने लगे. रात में पति पत्नी के बीच हो रहे झगड़े की जानकारी मृतक के भाई को भी थी. लेकिन उसने अंदाजा नहीं लगाया था कि दूसरे दिन सुबह दोनों की लाश देखनी पड़ेगी.

बिलासपुर में पति पत्नी की लाश मिली:घटना की जानकारी शुक्रवार को मृतक रतनलाल बैगा के पड़ोसी तपेश्वर गोस्वामी को हुई. घटना वाले दिन वो उनके घर गया तो देखा आंगन में दोनों की लाशें पड़ी है. उसने इसकी जानकारी उसके भाई को दी. उसने बेलगहना पुलिस चौकी में सूचना दी. पुलिस पहुंची तो शुकवारिया बाई घर के अंदर मृत पड़ी हुई थी. रतनलाल गमछे से फंदे पर झूल रहा था. पुलिस अंदाजा लगा रही है कि पति ने पहले पत्नी का गला घोंटकर उसकी हत्या की फिर खुद फांसी पर लटक गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है. आगे की कार्रवाई कर रही है.

Bilaspur Accident सरकंडा में फुटपाथ पर जा रही बाइक अनियंत्रित होकर पलटी, पीछे से आ रही हाइवा ने युवती को कुचला

बच्चे नहीं होने से होते थे आये दिन विवाद:आसपास के लोगों के अनुसार दोनों की शादी 12 साल पहले हुई थी. लेकिन उनका कोई बच्चा नहीं था. जिसकी वजह आए दिन दोनों के बीच विवाद होता था. इसकी जानकारी पूरे मौहल्ले को थी. गुरुवार रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ. जिसे लोगों ने सामान्य माना और कोई दखल नहीं दिया.

MCB crime news: नारायणपुर में मर्डर का आरोपी मरवाही से गिरफ्तार, पैसों के लेन देन में हुई थी हत्या !

Blind murder mystery solved :संपत्ति के लालच में चाची का खूनी खेल

ABOUT THE AUTHOR

...view details