बिलासपुर: बेलगहना क्षेत्र के बैगापारा करवा में बैगा परिवार रहता था. इसी बस्ती में मृतक पति पत्नी रतनलाल बैगा और शुकवारिया बाई रहती थी. गुरुवार रात रतन लाल बैगा ने अपनी पत्नी शुकवारिया बाई के साथ जमकर शराब पी. इस दौरान रात में शराब के नशे में दोनों आपस में विवाद करने लगे. रात में पति पत्नी के बीच हो रहे झगड़े की जानकारी मृतक के भाई को भी थी. लेकिन उसने अंदाजा नहीं लगाया था कि दूसरे दिन सुबह दोनों की लाश देखनी पड़ेगी.
बिलासपुर में पति पत्नी की लाश मिली:घटना की जानकारी शुक्रवार को मृतक रतनलाल बैगा के पड़ोसी तपेश्वर गोस्वामी को हुई. घटना वाले दिन वो उनके घर गया तो देखा आंगन में दोनों की लाशें पड़ी है. उसने इसकी जानकारी उसके भाई को दी. उसने बेलगहना पुलिस चौकी में सूचना दी. पुलिस पहुंची तो शुकवारिया बाई घर के अंदर मृत पड़ी हुई थी. रतनलाल गमछे से फंदे पर झूल रहा था. पुलिस अंदाजा लगा रही है कि पति ने पहले पत्नी का गला घोंटकर उसकी हत्या की फिर खुद फांसी पर लटक गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया है. आगे की कार्रवाई कर रही है.