बिलासपुर :न्यायधानी में देश का पहला मोहल्ला लोक अदालत लगाया गया. इसमें भवनों और ऑनलाइन सुनवाई के बाद मोहल्ले में अदालत लगाकर समझौते योग्य मामलों का निराकरण किया गया. ये अपने किस्म का या पहला मोहल्ला अदालत था जिसमें मोहल्ले में जाकर जिला न्यायाधीश, विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष बनकर मामलों की सुनवाई हुई. इस लोक अदालत में हाई कोर्ट के न्यायाधीश जो छत्तीसगढ़ राज्य के विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष हैं. जिन्होंने हरी झंडी दिखाकर मोहल्ला लोक अदालत सेटअप को न्यायालय परिसर से रवाना किए. मोहल्ला अदालत में सफाई और स्वच्छता प्रणाली की सेवा से संबंधित प्रकरणों का निराकरण मौके पर उपस्थित स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष सदस्य ने किया.
पहली बार आयोजित हुई मोहल्ला लोक अदालत :बिलासपुर के इतिहास में पहली बार जनोपयोगी सेवाओं जैसे बैंक सुविधा, डाकतार सुविधा, बिजली सुविधा, नगर निगम सुविधा एवं अन्य सुविधाओं से संबंधित मामलों के लिये राजीनामा के आधार पर त्वरित निराकरण किये जाने के उदेश्य से मोहल्ला लोक अदालत लगाया गया. इसके माध्यम से स्थायी लोक अदालत जनोपयोगी सेवा बिलासपुर के द्वारा न्याय आपके द्वार को सही साबित किया गया. इसके तहत मोबाइल कोर्ट वैन मोबाइल कोर्ट के तहत पहुंची. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के संयुक्त प्रयास से देश का पहला मोहल्ला लोक अदालत लगाया गया.