छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर : मतगणना की तैयारियां पूरी, चप्पे-चप्पे पर रहेगी जवानों की नजर - बिलासपुर

23 मई को होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई हैं साथ ही काउंटिंग सेंटर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी कर लिए गए हैं. थ्री लेयर सिक्योरिटी के बीच मतगणना की जाएगी, जिससे कि कोई अप्रिय घटना न घटे.

मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी

By

Published : May 22, 2019, 8:51 PM IST

बिलासपुर: 23 मई को होने वाली मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई हैं साथ ही काउंटिंग सेंटर की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी कर लिए गए हैं. थ्री लेयर सिक्योरिटी के बीच मतगणना की जाएगी, जिससे कि कोई अप्रिय घटना न घटे.

मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारी पूरी

ETV भारत से बातचीत करते हुए एसपी अभिषेक मीणा ने बताया कि, 'थ्री लेयर सिक्योरिटी के तहत सीआरपीएफ के जवानों को स्ट्रॉन्ग रूम और उसके आसपास तैनात किया गया है. इसके अलावा स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर CAF और DAF के जवानों की दो अलग-अलग लेयर हर गतिविधि पर अपनी पैनी नजर बनाए रखेगी. कुल 500 जवानों के जिम्मे बिलासपुर मतगणना केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है.

थ्री लेयर सिक्योरिटी को पार करना मुश्किल
थ्री लेयर सिक्योरिटी सिस्टम के तहत पहला स्तर पैदल यात्री क्षेत्र से शुरू होगा. इस घेरे में प्रवेश करने वाले लोगों की निगरानी स्थानीय पुलिस के द्वारा की जाएगी. दूसरा घेरा गणना परिसर के द्वार पर रहेगा. इस घेरे को सिर्फ चुनाव आयोग द्वारा जारी पहचान पत्र रखे व्यक्ति ही पार कर सकते हैं और तीसरा घेरा मतगणना हॉल के बाहर रहेगा, जहां CRPF के जवान अंदर प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की तलाशी लेंगे, ताकि बैन सामग्रियों के साथ आए व्यक्ति को रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details