छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नरवा, गरूवा, घुरवा और बारी के नाम पर अतिक्रमण का खेल ! - डबरी में अतिक्रमण

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रतिनिधियों की मिलीभगत से ग्रामीण डबरी में अतिक्रमण कर मकान बनाने की तैयारी में जुटे हैं.

Corruption in the government scheme
Corruption in the government scheme

By

Published : Jan 11, 2020, 3:21 PM IST

बिलासपुर : एक ओर जहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव करीब है. वहीं ग्राम पंचायत के विकास के नाम पर ग्रामीण पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से डबरी पर अतिक्रमण कर मकान बनाने की तैयारी में जुटे हैं.

दरअसल, तखतपुर विधानसभा के ग्रामीण इलाकों में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में नरवा, गरूवा, घुरवा और बारी के उद्देश्य से विकास की नींव रखी जा रही है. वहीं योजना के नाम पर अतिक्रमण कर मकान तैयार किया जा रहा है. इसकी शिकायत शिकायतकर्ता की ओर से जनपद पंचायत तखतपुर में की गई लेकिन इस पर एक्शन लेने के बजाए आवेदन धूल खा रहा है.

पढ़ें : छत्तीसगढ़ के लिए GOOD NEWS: इन 3 जिलों ने वित्तीय समावेश और कौशल विकास में मारी बाजी

ग्राम पंचायत बीजा के उमेश साहु ने बताया कि 'तखतपुर जनपद में अधिकारियों की खानापूर्ती साफ दिखाई दे रही है'. उन्होंने बताया कि 'अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मिली भगत से छत्तीसगढ़ की प्रमुख योजना नरवा, गरूवा, घुरवा और बारी को धूमिल किया जा रहा है'.

ग्रामीण का कहना है कि 'शिकायत आवेदन किए जाने के बाद भी आम जनता को न्याय नहीं मिल रहा है. बता दें कि ग्राम पंचायत बीजा के डबरी में अतिक्रमण कर मकान तैयार किया जाने की शिकायत 23 अप्रैल 2019 को की गई थी. ग्रामीणों की ओर से गणेश साहू और राधेलाल साहू पर शिकायत दर्ज कराई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details