बिलासपुर: पेंड्रा जनपद के जाटादेवरी ग्राम पंचायत में ठेकेदारों पर मनमानी का आरोप लगा है. आरोप है कि यहां ठेकेदार मनरेगा के कामों की आड़ में शासन की योजनाओं को जमकर पलीता लगा रहे हैं. पेंड्रा में बिना उपयोगिता के ही कई निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी जा रही है, जिससे राशि के दुरुपयोग का आरोप लग रहा है.
बताया जा रहा है, ग्रामीणों की सुविधा के लिए मनरेगा के तहत सड़क और पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है, लोकिन अब पुल की उपयोगिता पर सवाल उठने लगे हैं.
पढ़ें: मनरेगा के तहत काम देने में फिर अव्वल छत्तीसगढ़, लघु वनोपजों के संग्रहण में देश में टॉप पर
आरोप है, ग्राम पंचायत ने ठेकेदार को फायदा पहुंचाने की नीयत से एक ऐसी पुलिया का प्रस्ताव पास कर दिया जहां किसी का आना-जाना ही नहीं है. न ही वहां कोई सड़क है. ग्रामीणों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने पुल की उपयोगिता पर सवाल उठाया जिसके बाद विभाग ने तत्काल प्रभाव से काम पर रोक लगा दिया है.