पेंड्रा: छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला बनाकर लोगों को बड़ी सौगात दी है. सौगात के बाद जिले में विकासकार्य भी तेजी से चल रहे हैं. विकास कार्यों से अधिकारी भ्रष्टाचार कर अपनी जेब भर रहे हैं. शिकायतों के बाद भी कार्रवाई नहीं करना संदिग्धता की ओर इशारा कर रहा है. देवरी कला में लोग इसके खिलाफ खड़े हो रहे हैं.
पढ़ें: धान खरीदी में बारदाना संकट केंद्र सरकार की विसंगति: ताम्रध्वज साहू
देवरी कला धान खरीदी केंद्र के बगल में वनरक्षक निवास बन रहा है. वन विभाग की तरफ से वनरक्षक भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है. लाखों की कीमत से बन रहे वनरक्षक भवन में हजारों अनियमितता है. बावजूद इसके कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं.
पढ़ें: पेंड्रा: ठेकेदार PMGSY में नाबालिग बच्चियों से करा रहा मजदूरी