छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ठेकेदार घटिया सड़क का करा रहा निर्माण, विभाग ने मूंद रखी है आंख

बिलासपुर-मुंगेली राष्ट्रीय राजमार्ग 130A का निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है. आसपास की पंचायत से मिट्टी-मिश्रित मुरूम कम दाम में खरीदकर उच्चस्तरीय मैटीरियल के नाम पर खराब मुरुम बेस निर्माण किया जा रहा है.

मिट्टी मिश्रित मुरुम

By

Published : Nov 23, 2019, 10:42 AM IST

Updated : Nov 23, 2019, 3:29 PM IST

बिलासपुर: तखतपुर विधानसभा इलाके में बिलासपुर-मुंगेली राष्ट्रीय राजमार्ग 130A के निर्माण में खुलेआम भ्रष्टाचार किया जा रहा है. सड़क के बेस निर्माण मिट्टी मिश्रित मुरुम का उपयोग कर गुणवत्ताहीन राजमार्ग की नींव डाली जा रही है.

ठेकेदार घटिया सड़क का करा रहा निर्माण, विभाग ने मूंद रखी है आंख

बता दें कि आसपास की पंचायत से मिट्टी-मिश्रित मुरूम कम दाम में खरीदकर उच्चस्तरीय मैटीरियल के नाम पर खराब मुरुम बेस निर्माण किया जा रहा है. हजारों ट्रक मिट्टी मिश्रित मुरुम डालकर बिलासपुर से तखतपुर से मुंगेली राष्ट्रीय राजमार्ग 130 A का काम किया जा रहा है.

सड़क निर्माण के दौरान PWD के अफसरों का मौजूद ना होना और ठेकेदारों के भरोसे काम कराने से ही विभाग के अफसरों पर शक गहरा हो जाता है. जब इस मामले को लेकर सड़क पर चल रहे लोगों से सड़क की गुणवत्ता के बारे में पूछा गया तो, वो कुछ भी कहने से बचते नजर आए.

पढ़ें- रिटायर्ड टीआई के घर चोरों ने बोला धावा, जेवरात समेत लाखों का माल पार

इस बारे में जब ETV भारत की टीम ने अधिकारियों से संपर्क किया तो उन्होंने हमारे सवाल का कोई जवाब नहीं दिया. हलांकि कलेक्टर डा संजय अलंग को सोशल मीडिया साइट पर हमारी टीम से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है.

Last Updated : Nov 23, 2019, 3:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details