छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: निगम कमिश्नर ने देवरीखुर्द का किया निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

बिलासपुर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय ने गर्मी में पानी की समस्या को लेकर देवरीखुर्द क्षेत्र का निरीक्षण किया.

Corporation commissioner inspected the Devrikhurd area
निगम कमिश्नर ने देवरीखुर्द का किया निरीक्षण

By

Published : Feb 6, 2020, 11:36 PM IST

बिलासपुर: बिलासपुर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय ने राजकिशोर नगर स्थित चंदन आवास और देवरीखुर्द क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान कमिश्नर पांडेय ने गर्मी के दिनों में जल आपूर्ति की समस्या क्षेत्र में न हो, इसके लिए बेहतर कार्य योजना बनाने के जल विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही कमिश्नर ने जल आपूर्ति के लिए बने ओवरहेड टैंक और बोर का निरीक्षण किया.

निगम कमिश्नर ने देवरीखुर्द का किया निरीक्षण

वहीं जल विभाग के कार्यपालन अभियंता अजय श्रीनिवासन ने क्षेत्र के जल आपूर्ति से संबंधित स्थिति से अवगत कराया. उन्होंने बताया कि 'क्षेत्र में उत्खनन की स्वीकृति के अनुसार कार्रवाई की जा रही है. कमिश्नर ने पूर्व में निगम के वर्तमान नए बोर से कनेक्ट कर कॉलोनी के अंतिम छोर तक नल में आने वाली पानी के फ्लोर की जांच करने के निर्देश दिए'.

24 घंटे पानी सप्लाई करने की कही बात
इस दौरान उन्होंने कहा कि 'अगर इसके बाद भी पानी नहीं आने और प्रेशर कम होने संबंधित शिकायत मिलती है तो, इसके समाधान के लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर कार्य योजना तैयार करें. गर्मी के दिनों में क्षेत्र में किसी भी तरीके की पानी आपूर्ति संबंधित समस्या नहीं होनी चाहिए. कमिश्नर पांडेय ने क्षेत्र में सर्वे कर परमानेंट पानी टैंकर रखने और उससे 24 घंटे पानी सप्लाई करने संबंधित वैकल्पिक बातों पर भी कार्रवाई करने की भी बात कही.

अधिकारियों को कमिश्नर ने दिए निर्देश
साथ ही कमिश्नर प्रभाकर पांडेय ने देवरीखुर्द में टैंक का भी जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान जल विभाग के अधिकारी निगम के जल विभाग के अधिकारीयों से गर्मी के दिनों में क्षेत्र में होने वाले जलापूर्ति की समस्या से निपटने के प्लान की चर्चा की. साथ ही कमिश्नर ने अधिकारियों को पानी से संबंधित कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details