छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अवमानना याचिका में फंसे निगम कमिश्नर, हाईकोर्ट ने मांगा जवाब

जस्टिस कोशी की सिंगल बेंच ने दैनिक वेतनभोगीकर्मियों को नियमित नहीं किए जाने को लेकर सुनवाई के बाद नगर निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

By

Published : Feb 1, 2020, 7:34 PM IST

Updated : Feb 1, 2020, 8:26 PM IST

Corporation commissioner caught in contempt petition
अवमानना याचिका में फंसे निगम आयुक्त

बिलासपुर:छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद नगर निगम कर्मियों को वरिष्ठता के आधार पर नियमित नहीं कर रहा है. इस पर हाईकोर्ट ने नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय को अवमानना नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

अवमानना याचिका में फंसे निगम आयुक्त

बता दें कि जस्टिस कोशी की सिंगल बेंच ने मामले में सुनवाई की. नगर निगम के दैनिक वेतनभोगी कर्मियों को नियमित नहीं किए जाने को लेकर दैनिक वेतनभोगी जोगेश्वर की ओर से हाईकोर्ट में अवमानना याचिका लगाई गई है.

याचिका में कहा गया है कि नगर निगम में पदस्थ उपायुक्त दिलीप तिवारी, अधीक्षक संतोष सोनी और लिपिक हेमलता गुप्ता ने हाईकोर्ट के आदेश का अवहेलना किया है. अधिकारियों ने कूटरचना कर अपात्र वेतनकर्मियों को नियमित कर दिया है. इस पर एकल पीठ ने आयुक्त को अवमानना याचिका पर जवाब प्रस्तुत करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई आयुक्त की ओर से जवाब दिए जाने के बाद होगी.

Last Updated : Feb 1, 2020, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details