बिलासपुर: कोरोना महामारी से राहत दिलाने के लिए देश में जल्द ही कोरोना वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. इसे लेकर राज्य के 7 जिलों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया गया. इसके लिए नवगठित जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही को भी चयनित किया गया.
इसे लेकर जिले के तीनों विकासखंड के 1-1 केंद्र में 25- 25 लोगों पर ड्राई रन किया गया. इन तीन विकासखंडों में गौरेला के सेनेटोरियम, पेंड्रा के शासकीय कन्या शाला व मरवाही विकासखंड के धोबहर शामिल है. इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली थी. सभी 25 लोगों को पहले ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से उनके मोबाइल पर एसएमएस भेज दिया गया था. मैसेज में विकासखंड की भी जानकारी दी गई थी. इसके साथ ही जब वो लोग केंद्र में पहुंचें तो हर व्यक्ति की पहचान सुनिश्चित की गई.
प्रत्येक सेंटर पर 2 वैक्सीनेटर और 4 अन्य कर्मचारी किए गए नियुक्त