छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बिलासपुर: पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट, 65 लोगों की हुई जांच

बिलासपुर के बिलासागुड़ी में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट किया गया. वहीं बुधवार को 50 साल की उम्र से ऊपर आयुवर्ग के कुल 65 पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य जांच किया गया. जांच अगले कुछ दिनों तक लगातार जारी रहेगी.

corona test of bilaspur police
पुलिसकर्मियों का किया जा रहा कोरोना टेस्ट

By

Published : Apr 29, 2020, 6:41 PM IST

बिलासपुर: बिलासागुड़ी में पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का कोराना टेस्ट और हेल्थ चेकअप किया गया. लोगों से सीधे संपर्क में आने वाले स्टाफ की जांच पहले की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने खुद अपना और पुलिस स्टाफ का कोरोना टेस्ट कराया. इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के 65 अधिकारियों और कर्मचारियों का हेल्थ चेकअप किया गया.

पुलिसकर्मियों का किया जा रहा कोरोना टेस्ट

दरअसल बिलासपुर पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए फिल्ड पर डटे हुए हैं और आम नागरिकों के सीधे संपर्क में भी हैं. इस वजह से पुलिसकर्मियों में भी कोराना के संक्रमण का खतरा बना हुआ है. इस दौरान पुलिसकर्मियों का स्वस्थ्य रहना जरूरी है क्योंकि वह इस संकट में जनता के लिए ढाल बने हुए हैं. नागरिकों की सुरक्षा के लिए पुलिस को सुरक्षित होना आवश्यक है, जिसे देखते हुए एसपी ने सभी पुलिसकर्मियों का टेस्ट करने के आदेश दिए हैं.

पुलिसकर्मियों का किया जा रहा कोरोना टेस्ट

50 साल से ज्यादा उम्र के पुलिसकर्मियों का टेस्ट

बुजुर्गों में कोविड-19 का ज्यादा प्रभाव देखा गया है, जिसे ध्यान में रखते हुए 50 साल की उम्र या उससे ऊपर के सभी पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य परीक्षण अलग से किया जाएगा. बुधवार को 50 साल की उम्र से ऊपर आयुवर्ग के कुल 65 पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य जांच किया गया. जांच अगले कुछ दिनों तक लगातार जारी रहेगी और पुलिस के सभी अधिकारी और कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details